(Aaj Tak)
भारतीय तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में आज (बुधवार), 20 अप्रैल 2022 को लगातार 14वें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव 7 अप्रैल से स्थिर हैं. ऐसे में वाहन ईंधन (Fuel Price) के दामों में महंगाई की मार झेल रही जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फेरबदल ना होने से मामूली राहत महसूस हो रही है. हालांकि, सभी शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. देश भर में 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि 7 अप्रैल से लगातार दाम स्थिर हैं.