(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर आज यानि शनिवार को रवाना हो गए हैं। पुर्तगाल, अमेरिका और नीदलैंड की यात्रा पर निकले पीएम मोदी आज पुर्तगाल पहुंचेंगे। इसके बाद वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी परसो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी।
खास बात है कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम मोदी वो पहले लीडर होंगे जो उनके साथ डिनर करेंगे। इससे पहले ट्रंप कई विदेश यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन किसी भी विदेशी नेता ने व्हाइट हाउस में उनके साथ डिनर नहीं किया है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन पीएम मोदी की यूएस यात्रा पर खुशी जाहिर कर चुका है। यूएस से स्टेट डिर्पाटमेंट ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में भी दोनों देश एक-दूसरे की मदद करेंगे।