(AU)
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज मुस्लिम महिलाओं को इस फैसले से समानता का अधिकार दे दिया है। शाह ने कहा कि इस फैसले को हार-जीत के तौर पर न देखा जाए। अमित शाह ने मुस्लिम महिलाओं को भी बधाई दी है जो इस मामले को लेकर के काफी सालों से लड़ रही थीं। शाह ने कहा कि इन महिलाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है।
फैसला आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि वो पीएम और सरकार दोनों को महिलाओं के पक्ष को विवेकपूर्ण और न्यायपूर्ण तरीके से सर्वोच्च अदालत के सामने रखने पर धन्यवाद देता हूं।
वहीं कांग्रेस द्वारा भी फैसले का स्वागत किया गया। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन तलाक की मान्यता हदीस या फिर अन्य इस्लामी कानूनों में भी नहीं है। कोर्ट के फैसले से मुस्लिम महिलाओं को जीने की आजादी मिली है। इस फैसले के बाद अब इस विवाद का पटाक्षेप हो जाना चाहिए।