तबीयत खराब होने के बाद रिम्‍स में भर्ती हुए लालू

0

(DJ)

चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शनिवार को रिम्स में भर्ती हुए। वह पाइल्स से परेशान हैं। शनिवार को तकलीफ बढऩे के बाद केंद्रीय जेल होटवार के चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर किया है। इधर, लालू यादव की तबीयत खराब होने की सूचना पर पटना में कार्यकर्ताओं ने पूजा पाठ किया। रिम्स में उनकी सर्जिकल प्रोफाइल की जांच की गई। इसके तहत हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, लीवर, एचआइवी, हेपेटाइटिस समेत कई अन्य जांच की गई। सर्जरी विभाग के डॉ. एमएस सरावगी ने उनका इलाज किया। उन्हें केबिन संख्या तीन में रखा गया है। डा. सरावगी ने उनके जख्म की ड्रेसिंग कराई। कॉर्डियो के चिकित्सकों ने भी उनकी जांच की।

उधर, लालू प्रसाद के रिम्स पहुंचने की सूचना पाकर रिम्स में उनके समर्थकों एवं राजद नेताओं की भीड़ उमड़ गई। सबसे पहले प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी रिम्स पहुंचीं। कुछ देर बाद वह लौट गईं। लगभग तीन बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पहुंचे। तीन बजे तक वह रूके, उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक रिम्स पहुंच चुके थे। इसके साथ ही रिम्स सुपरिटेंडेंट गेट के बाहर मीडियाकर्मियों की भी भीड़ उमड़ गई।  चार बजे के बाद पुन: अन्नपूर्णा देवी पहुंचीं। तुरंत बाद बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव भी पटना से रांची पहुंचे। तेजप्रताप ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके पिता की तबीयत खराब है। इसी सूचना पर वह यहां पहुंचे हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com