(AU)
करीब 700 एकड़ में फैले डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के लिए हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार पवार हरियाणा के सिरसा पहुंच चुके हैं। प्रशासन के अनुसार कल यानि शुक्रवार से डेरे में सर्च अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल, प्रशासन दूसरी तैयारियों में जुटा हुआ है। सिरसा में डेरे के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सबसे पहले डॉग स्क्वायड शुरू करेगा सर्च आपरेशन
सिरसा पहुंचने के बाद न्यायिक अधिकारी एकेएस पवार अधिकारियों के साथ सर्च आपरेशन की रूपरेखा तैयार की। बताया जा रहा है कि डेरे के नक्शे का अध्ययन करने के बाद अलग-अलग सेक्टर में बांटकर सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। अच्छे कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पैमाइश के लिए पटवारी और कानूनगो की ड्यूटी लगेगी। राजस्व और आयकर विभाग की भी टीम रहेगी। हर टीम के साथ पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहेंगे। डेरे में बम होने की आशंका में सबसे पहले डॉग स्क्वायड को भेजा जाएगा। इसके साथ बम निरोधक दस्ता रहेगा। बाद में सर्च टीम डेरे के अंदर जाएगी।
सिरसा पहुंचने के बाद न्यायिक अधिकारी एकेएस पवार अधिकारियों के साथ सर्च आपरेशन की रूपरेखा तैयार की। बताया जा रहा है कि डेरे के नक्शे का अध्ययन करने के बाद अलग-अलग सेक्टर में बांटकर सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। अच्छे कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पैमाइश के लिए पटवारी और कानूनगो की ड्यूटी लगेगी। राजस्व और आयकर विभाग की भी टीम रहेगी। हर टीम के साथ पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहेंगे। डेरे में बम होने की आशंका में सबसे पहले डॉग स्क्वायड को भेजा जाएगा। इसके साथ बम निरोधक दस्ता रहेगा। बाद में सर्च टीम डेरे के अंदर जाएगी।