डीआरआई ने 15.75 करोड़ रुपए के 1000 और 500 रुपए के नोट किए जब्त

0

(DB)

डायरेक्टोरेटआफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की दिल्ली यूनिट झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित एक दफ्तर में छापेमारी कर भारी तादाद में बंद हो चुके 1000 और पांच सौ नोट बरामद किए हैं। डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी। कार्रवाई के दौरान दफ्तर से 15.75 करोड़ के 1000 और 500 रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह कमीशन पर इन रुपयों को बदलवाने की फिराक में था। हालांकि नोट बदलवाने की अंतिम तिथि गुजर जाने के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com