(AU)
कानपुर देहात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव डिप्रेशन का शिकार हैं। उन्हें इलाज कराने के लिए किसी अच्छे डाक्टर की जरूरत है। डिप्टी सीएम बाेले राम मंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है। अकबरपुर इंटर कालेज में निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों को संबोधित करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कई बाते कहीं। राम मंदिर निर्माण पर बोले कि राम हमारे आराध्य हैं। भव्य मंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है। मथुरा में कृष्ण मंदिर बनाए जाने के सवाल पर बोले की अखिलेश को अभी कृष्ण याद आए हैं आगे भगवान राम भी याद आएंगे।