ट्रिपल तलाक मामले पर SC की सुनवाई आज भी

0

(AU)

ट्रिपल तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी। आज केंद्र सरकार इस मामले में अपना पक्ष रखेगी। कोर्ट के सामने केंद्र सरकार का पक्ष अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी रखेंगे। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा था। केंद्र सरकार हमेशा से ट्रिपल तलाक के विरोध में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय से इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होने देने की अपील की थी।

गौरतलब है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 6 दिन तक सुनवाई करना तय किया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे से जुड़े हर पहलू पर विचार करेगा। कोर्ट ने ये तय किया है इन 6 दिनों की सुनवाई में 2 दिन मामले पर विपक्षी बोलेंगे जबकि 2 दिन समर्थक अपना पक्ष रखेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com