(DJ)
केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के चार साल शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं और अगले दिन पांचवें साल की शुरुआत होगी तो झारखंड में पांच बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही होंगी। शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही काम शुरू करने की तैयारी पहले से ही हो चुकी है। सिंदरी खाद कारखाने का पुनरुद्धार, पतरातू में 6400 मेगावाट सुपर थर्मल पावर प्लांट, देवघर में एम्स की स्थापना, देवघर में ही एयरपोर्ट का निर्माण और विकास एवं रांची में गैस पाइपलाइन परियोजना वो पांच बड़ी परियोजनाएं हैं जो शिलान्यास के साथ ही तेजी से शुरू होंगी। कुछ योजनाएं तो धरातल पर महीने-दो-महीने में दिखने ही लगेंगी। प्रधानमंत्री इसके अलावा राज्य में 250 जन औषधि केंद्रों के संचालन और सीसीएल में नियोजन की भी शुरुआत करेंगे।
पिछले चार वर्षो में केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए कई बड़ी योजनाएं दी हैं। सड़कों पर खास फोकस तो रहा ही है, शहरी परियोजनाओं और स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता में रही है। चौथे साल के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सभी योजनाएं चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के क्रम में धरातल पर उतर रही हैं। मोदी इन योजनाओं के साथ-साथ सभा को संबोधित भी करेंगे। इसके पूर्व धनबाद आइएसएम को आइआइटी का दर्जा और साहिबंगज में गंगा पुल की योजनाओं से क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग प्रधानमंत्री पूरी कर चुके हैं।