(AU)
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के चक्रधरपुर में रैली को संबोधित किया। इसके अलावा वह बहरागोड़ा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोनों ही सीटों पर सात दिसंबर को मतदान होना है। शाह इससे पहले राज्य में मनिका, लोहरदगा, चतरा और गढ़वा में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। रविवार को वह सिसई और सिमडेगा में सभा करने वाले थे, लेकिन उनका यह कार्यक्रम रद्द हो गया था।
यहां रैली में अमित शाह ने कहा- पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी सरकार और रघुबर दास सरकार ने नक्सलवाद का झारखंड से खात्मा कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। सत्ता की खातिर आज हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में बैठकर सीएम बनना चाहते हैं। उनका उद्देश्य सत्ता हासिल करना है लेकिन भाजपा का मकसद राज्य को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सर्वोच्च अदालत में जाकर कहते थे कि राम जन्म भूमि का केस चलाने की जरूरत नहीं है। आप लागों की ताकत से हमने आग्रह किया कि केस चलना चाहिए। जिसका परिणाम ये आया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट दिया है कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा।