(DJ)
जून में बैंक लोन महंगा हो सकता है। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जून में अपनी रेपो दर बढ़ाएगा। यह बात रायटर्स के पोल में निकल कर आई है। पोल के मुताबिक इस बार रेपो दर में बढ़ोतरी पहले की तुलना में तेज गति से होगी क्योंकि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी केंद्रीय बैंक पर तेजी से काम करने का दबाव बना रही है। बता दें कि मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर लगभग 7% हो गई, जबकि केंद्रीय बैंक ने 6% ऊपरी सीमा का अनुमान रखा था।
पोल के मुताबिक महंगाई दर संभावित रूप से वैश्विक ऊर्जा कीमतों में वृद्धि के कारण और बढ़ेगी क्योंकि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उपभोक्ता कीमतें बढ़ गई हैं। RBI मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अपनी अप्रैल की बैठक में प्रमुख दर को रिकॉर्ड 4.0% पर बरकरार रखा। लेकिन मार्च की 17 महीने की उच्च मुद्रास्फीति दर से RBI की चिंता बढ़ गई है।