(AU)
जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह आठ बजे कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1.50 बजे वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ बैठक करेंगे। शाम सात बजे प्रधानमंत्री मोदी ह्योगो प्रिफेक्चर गेस्ट हाउस में होने वाले सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वार और ईरान के साथ चल रहे तनाव के युद्ध में बदलने का खौफ, ये दो मुद्दे यहां शुरू हो रहे जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान छाये रह सकते हैं। विश्व के 20 अग्रणी देशों के नेताओं की मौजूदगी वाले सम्मेलन में उत्तर कोरिया और वेनेजुएला में गर्माता माहौल तथा धीमी होती वैश्विक अर्थव्यवस्था भी शीर्ष एजेंडे में शामिल रहेगी। विश्लेषकों का कहना है कि यह हालिया सालों में जी-20 का सबसे अहम सम्मेलन हो सकती है।
लंबे समय से चल रही ट्रेड वार में पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहते नरमी दिखाई थी कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर अच्छी बातचीत के बाद वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। जिनपिंग ने भी ट्रंप से कहा था कि आपस में सहयोग से चीन और अमेरिका दोनों लाभ में रहेंगे और लड़ने से दोनों को नुकसान ही होगा। विशेषज्ञ भी शनिवार को संभावित दोनों नेताओं की इस वार्तासे बेहद उम्मीद लगा रहे हैं।