(AU)
जापान के ओसाका में शुरू हो रहे दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद दिखे। इस सम्मेलन के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच 5जी, ईरान, व्यापारिक और रक्षा संबंधों पर बातचीत हुई।
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात के दौरान भगोड़े आर्थिक अपराधियों के अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था, रक्षा और आतंकवाद समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री जी-20 के सदस्य देशों पर भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे को गंभीरता से लेने का दबाव बना रहे हैं। मोदी के इस प्रयास में जापानी प्रधानमंत्री आबे का साथ मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी के अलावा आबे भी इस मुद्दे को शिखर सम्मेलन में उठा सकते हैं।