(AU)
महीने के आखिरी गुरुवार को बाजार में उतार- चढ़ाव वाली स्थिति बनी रही। लेकिन जीएसटी बिल पास होने के बाद बाजार में इसका असर दिखा। इस असर से सेंसेक्स में तेजी दिखी और निफ्टी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 115.99 अंकों की बढ़त के साथ 29,647 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के साथ 29.95 अंक बढ़कर 9173 पर जाकर बंद हुआ।बात करें मिडकैप की तो इसमें में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप में 0.3 फीसदी की तेजी आई है। बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों की खरीदारी से बाजार में तेजी बनी रही।