जहरीली धुंध के बावजूद दिल्ली में खुले स्कूल, 69 ट्रेनें लेट

0

(Aaj Tak)

राजधानी दिल्ली में धुंध का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. सोमवार को राजधानी में स्कूल खुल गए हैं, बच्चे सुबह-सुबह धुंध के बीच अपने स्कूल पहुंचे. धुंध का कहर इतना ज्यादा है कि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार आज ऑड इवन के मुद्दे पर दोबारा एनजीटी के पास जाएगी और उनके नियमों पर पुनर्विचार की बात करेगी.

सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों और कई टीचर्स ने कहा कि स्कूल बंद करना कोई सॉल्यूशन नहीं है, हम सभी को प्रदूषण खत्म करने के लिए मिलकर काम करना होगा. आपको बता दें कि अभी एनसीआर इलाके में स्कूल बंद ही रहेंगे. पिछले पांच दिन से प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा और जहरीली हो गई है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com