(TV9 Bharatvarsh)
देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक राहत भरी खबर सामने आई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. इसकी जानकारी खुद देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है. उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें इसी तरह निचले स्तर पर बनी रहती हैं, तो आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है.
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अगर ग्लोबल लेबल पर कच्चे तेल की कीमत अभी की तरह रही तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिल सकती है. यानी डीजल और पेट्रोल के दाम घट सकते हैं. इससे पहले 14 मार्च को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे. जबकि, उससे पहले 22 मई 2022 में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी, जिसके बाद पेट्रोल 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था.
कम हो सकती हैं कीमतें
ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि आज मैं पूरी गंभीरता से कह सकता हूं कि अगर लोग पूछते हैं कि ईंधन की कीमतें कब और कम होंगी, तो मेरा जवाब होगा कि अगर यह प्रवृत्ति यानी कम कच्चे तेल की कीमतें ऐसे ही बनी रहती हैं, तो कीमतों में कटौती की उचित संभावना है.