(AU)
समाजवादी पार्टी राज्यसभा सदस्य के लिए जया बच्चन को अपना उम्मीदवार चुन सकती है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि पार्टी ने नहीं की है। बता दें सपा से ही राज्यसभा की मौजूदा सदस्य जया बच्चन का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है।
वहीं, बसपा एक दिन पहले ही राज्यसभा की दसवीं सीट के लिए भीमराव अंबेडकर को अपना कैंडिडेट घोषित कर चुकी है।
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने 2012 में जया बच्चन को अपनी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा भेजा था। इससे पहले समाजवादी पार्टी की सांसद रहते 2005 में जया बच्चन पर ये आरोप लगा था कि सांसद होने के साथ ही वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की अध्यक्ष भी हैं। इस कारण जया को अपनी सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था।राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने एक बयान में कहा है कि समाजवादी पार्टी और उसकी नीतियों के लिए जया बच्चन हमेशा ही ईमानदार रही हैं। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वह नरेश अग्रवाल से कहीं ज्यादा बेहतर नेता हैं।