(DJ)
जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में चारी शरीफ के ज़ीनपांचाल में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बडगाम पुलिस तथा सीआरपीएफ ऑपरेशन में शामिल हैं। बडगाम के जिनपांचाल में सेना और सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जानकारी में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबरें हें। जम्मू कश्मीर के बडगाम में इस समय आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि बडगाम के जिनपांचाल में सेना और सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। ताजा जानकारी में यहां पर अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबरें हें। बताया जा रहा है कि आतंकी यहां की चारी शरीफ मस्जिद में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने मस्जिद को चारों ओर से घेर लिया है। इस एनकाउंटर में सेना की 53 राष्ट्रीय राइलफल्स के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वॉइन्ट टीम शामिल है।