(AU)
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से मंगलवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में तीन आतंकियों को घेर लिया है। शोपियां जिले में नंदीगामा में यह मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकी घेर रखे हैं। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
खुफिया एजेंसियों को नंदीगामा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। खुफिया एजेंसियों की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने रात में ही इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।