(AU)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी ढेर कर दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि, एक घर में कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया।
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। उनके पास से दो एके राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद हुआ है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।