जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी हमला

0

(AU)

कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने खोज अभियान शुरू किया था। कश्मीर घाटी में खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के राजापोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान कई आतंकियों के घिरे होने की संभावना है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

इससे पहले, शुक्रवार देर रात बस स्टैंड के पास जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कई लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल पर कई टीमें जांच करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बस स्टेंड के पास बने एक ढाबे पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोगों में सनसनी मच गई। धमाके में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों ने इसके बारे में जानकारी ली।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com