जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का किया सफाया

0

(AU)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी एक और आतंकी के घिरे होने की आशंका है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता दें कि सुरक्षाबलों को गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी।

जवाबी कार्रवाई करने से पहले जवानों ने आतंकियों से समर्पण करने के लिए कहा। बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी रही। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। हालांकि रात में अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था। सुबह एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com