जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, मैदान में 1029 प्रत्याशी

0

(AU)

तेरह साल बाद रियासत में हो रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 1029 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें जम्मू संभाग में 881 और कश्मीर में 148 उम्मीदवार हैं। 3 लाख 46 हजार 980 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है। अब वोटिंग सुबह छह से शाम चार बजे तक होगी।

दूसरे चरण में कुल 263 वार्ड में हो रहे चुनाव में 214 जम्मू संभाग व 49 कश्मीर संभाग में हैं। 544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कश्मीर में 270 व जम्मू में 274 हैं।  जम्मू संभाग में कठुआ, उधमपुर, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ व रामबन जिले की 18 म्युनिसिपल कमेटी के लिए 1,28,104 मतदाता हैं। कश्मीर संभाग के पांच कमेटी के लिए 2,18,876 मतदाता हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

संवेदनशील तथा अति संवेदनशील केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। सुरक्षा में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। चुनाव वाले इलाकों में छुट्टी की घोषणा की गई है। यह सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों पर लागू होगी। केंद्र सरकार के अधीन कार्यालयों में छुट्टी नहीं रहेगी, लेकिन यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान की सुविधा मिलेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com