जम्मू-कश्मीर के हालात पर महबूबा ने राज्यपाल से की चर्चा

0

(AU)

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर राज्य के हालात पर चर्चा की। दोनों ने मौजूदा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की। इसके अलावा राज्य के विकास और प्रगति से जुड़े मुद्दों पर बात की गई। सूत्रों का कहना है कि महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात की है। इस संबंध में पार्टी का पक्ष उनके समक्ष रखा है। साथ ही यह भी जानकारी दी है कि लोग जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं। दोनों के बीच अमरनाथ यात्रा तथा राज्य के पर्यटन को लेकर भी बात हुई है। महबूबा ने विश्वास दिलाया कि कश्मीरी अपनी आतिथ्य परंपरा के तहत दिल खोलकर अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करेंगे। उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com