(DJ)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकी छुपे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ बुधवार सुबह से ही इस ऑपरेशन को चला रही थी। जैसे ही जवानों को खबर मिली तभी इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया, कुछ देर के लिए यहां पर किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
मुठभेड़ के कारण श्रीनगर से बनिहाल जाने वाली ट्रेन सर्विस भी ठप हो गई है। इसके अलावा इलाके में इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में सेना के जवान कासो के तहत सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सेना के जवानों पर ग्रेनेड फेंका जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे अनंतनाग के लाल चौक इलाके में लोगों ने बम धमाके और गोलियों की आवाज़ सुनी। जो आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर फेंके गए ग्रेनेड की आवाज़ थी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि जो दो से तीन आतंकी छुपे हैं उनका सीधा संबंध लश्कर-ए-तैयबा से हो सकता है।