जम्मू-कश्मीर: कुलगाम और त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

0

(AU)

कुलगाम के रेडवनी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। बता दें कि, सुरक्षाबलों ने सोमवार को गांदरबल जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर हथियार और गोला बारूद बरामद किया। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

गांदरबल पुलिस और सेना की 5 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने एक सूचना पर जिले के गुटलीबाग इलाके के बदरगुंड में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल क्षेत्र में आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर एक इंसास राइफल, चार मैगजीन, आठ कारतूस, एके-47 के 37 राउंड व 1 चाइनीज ग्रेनेड बरामद किया। इसके अलावा ठिकाने से खाने-पीने का सामान भी मिला।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com