(AU)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह लोगों से संवाद स्थापित करने गंगा मैया के सहारे उन तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का राजनीति में आज एक बड़ा ठहराव आ चुका है। राजनीतिक गुणा-गणित के शोर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज पूरी तरह से दब गई है। वे प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह से गायब हैं। प्रियंका ने जारी बयान में कहा, मुझे पूर्वी यूपी में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। यूपी के लोगों से मेरा नाता बहुत पुराना है। आज कांग्रेस पार्टी के सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में ठहराव के कारण युवा, महिलाएं, किसान और मजदूर परेशानी में हैं। वे अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं। लेकिन, शासन-सत्ता में बैठे लोग उनकी सुनने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं। प्रियंका ने भावुक अपील करते हुए कहा, मैं इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ी रही हूं। प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत जनता की बात सुने बगैर नहीं हो सकती है। इसलिए फैसला किया है कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए उनके द्वार तक खुद पहुंचूंगी।