(AU)
अलीगढ़, हाथरस, अमेठी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, संत कबीरनगर और शामली जैसे छोटे शहरों में अब गैस से मोटर वाहन चल सकेंगे। इन जिलों में मोटर वाहनों के लिए सीएनजी और घर में खाना बनाने के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति अगले साल तक शुरू करने के लिए मंगलवार को सिटी गैस वितरकों की बोली प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए सबसे पहले नई दिल्ली में रोड शो किया गया। इसके बाद देश-विदेश में भी रोड शो करने की योजना है ताकि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
दिल्ली के रोड शो को शुरू करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2020 तक एक करोड़ घरों में पीएनजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसी को ध्यान में रख कर सिटी गैस वितरण के लिए नौंवे दौर की बोली प्रक्रिया शुरू की जा रही है।इसमें देश भर के 22 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 174 जिले पूर्णत: या आंशिक तौर पर गैस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले साल अप्रैल तक इन शहरों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति शुरू हो जाए, इस लक्ष्य के साथ काम शुरू किया गया है।