छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF की नक्सलियों से मुठभेड़

0

(AU)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हो गए। एक स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक, सीआरपीएफ कमांडर समेत 7 जवान लापता है। हमले में 11 जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक जवान की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। वहीं उपचार के दौरान 12 और जवानों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से सरकार और सुरक्षाबल सकते में हैं। घटना को सीआरपीएफ के लिए झटके के तौर पर माना जा रहा है जो कुछ समय से लगातार नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान चलाए हुए है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने वारदात के बाद जवानों से हथियार भी छीन लिए। हमले में अभी कई जवान और घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। केंद्र भी मामले पर निगाह रखे हुए है। रमन सिंह अपनी दिल्‍ली यात्रा रद्द करते हुए रायपुर के लिए निकल गए। जहां शाम को वह आपात बैठक में अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com