(AU)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को रायपुर जाएंगे। वह सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले भाजपा के नए कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। उसके बाद लॉजिस्टिक पार्क में 14 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिन कार्यकर्ताओं को शाह दो घंटे तक संबोधित करेंगे उनमें शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ पालक और बूथ प्रभारी शामिल हैं।
800 विशेष कार्यकर्ताओं से लेंगे मंत्री और विधायकों का फीडबैक
शाह का छत्तीसगढ़ दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि वह 800 विशेष कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इन कार्यकर्ताओं में समयदानी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और कोर कमेटी के सदस्य शामिल हैं। शाह इनसे इनके विधानसभा सीट वार मंत्रियों, भाजपा विधायकों और संभावित उम्मीदवारों का फीडबैक लेंगे। इसी बैठक में छत्तीसगढ़ के कई कद्दावर नेताओं का भविष्य तय होगा। मंत्रियों की टिकट कटने की जो सूचनाएं लगातार भाजपा खेमे से आ रही हैं, इस बैठक के बाद तय हो जाएगा कि किसकी टिकट कटनी है और किस मंत्री-विधायक को टिकट मिलेगा। यही कारण है कि शाह के दौरे से पहले ही दिग्गज नेताओं की धड़कने तेज हो गई हैं।