(Hindustan)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर से सटे चांदपुर सैदोपट्टी में गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के समर्थन में हुई सभा में मोदी और योगी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चौकीदार की चौकी अब छिननी चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन्हें आप हराना चाहते हैं वे पहले ही हार गए हैं पीलीभीत में। 2014 में भाजपा ने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं किए। देश की जनता तो कह रही है कि वे प्रधानमंत्री हैं ही नहीं केवल प्रचारमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों से वादा किया था कि आपकी लागत से डेढ़ गुना देंगे। आय दुगुनी कर देंगे। पर किसी को मुनाफा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि गठबंधन से भाजपा का बीपी बढ़ गया है। कह रहे हैं कि 23 मई के बाद एसपी-बीएसपी अलग हो जाएगी। बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि ये समाजवादी पार्टी है। जो कहती है वो करती है। वे घबराए इसलिए हैं कि जानते हैं कि ये गठबंधन देश को नई सरकार देने जा रहा है। हमारी नई सरकार बनेगी तो आपको तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने मंच से ही सीएम योगी पर भी हमला बोला।