(AU)
चुनावों में धन का उपयोग रोकने के लिए आयकर विभाग ने पुख्ता प्लान तैयार किया है। मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा से जुड़े खातों में 10700 रुपये जनधन खातों में आने के बाद सभी बैंकों को आदेश दिया गया है कि वो संदिग्ध लेनदेन की तत्काल आयकर विभाग को जानकारी दें। प्रदेश के सभी 75 जिलों में त्वरित कार्रवाई बल (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। क्यूआरटी लेनदेन से लेकर पुलिस नाकों पर नजर रखेगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई बैंक जानकारी छिपाता है तो उसके अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान आयकर निदेशक जांच अमरेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़ी संख्या में धन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह के कुछ मामले आयकर विभाग ने पकड़े हैं। मुरादाबाद में जनधन खातों में धनराशि भेजा जाना का मामला सामने आया है, जिसकी जांच जारी है। अभी तक की जांच से पता चलता है कि एक एनजीओ की तरफ से पैसा जनधन खातों में ट्रांसफर किया गया।