(AU)
शनिवार को मतगणना के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नतीजों को लेकर उनके मन में उत्साह होने के साथ ही आशंका भी है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैंने चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार किया। अब चाहता हूं कि भगवान मुझे इतनी ताकत दे कि में राज्य का विकास भी पूरी तरह से कर सकूं।
रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड में कम से कम 45 सीट जीतेंगे तभी राज्य के लिए बेहतर काम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि पूर्ण बहुमत मिलता है तो यह राज्य के लिए बेहतर होगा। मुझे घेरने के लिए बीजेपी ने गलत तरीके अपनाए। धन का दुरुपयोग किया। राष्ट्रपति शासन लगाया। उन्होंने कहा कि यदि बागी प्रत्याशी जीतते हैं तो समझो उत्तराखंड हारता है।