(AU)
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार करने पर क्रमश: 72 घंटे व 48 घंटे की रोक लगा दी है। दोनों नेताओं पर चुनाव प्रचार के अपने भाषण में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है। दरअसल, 7 अप्रैल को देवबंद, सहारनपुर में गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा था कि मुसलमान अपने वोट बंटने न दें और एकमुफ्त गठबंधन प्रत्याशी को वोट करे। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए 11 अप्रैल को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था और अब उन पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।
वहीं, आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई है। आयोग के अनुसार, योगी ने जनसभा के दौरान एक खास संदर्भ में ‘हरा वायरस’ और ‘बजरंग बली’ शब्द का इस्तेमाल किया था। जो अचार संहिता का उल्लंघन है।