(DJ)
विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बावजूद भाजपा के पांव थमे नहीं हैं। पार्टी लोकसभा चुनावी तैयारी को धार देने में जुट गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर में दौरा कर मिशन-2024 की पटकथा लिख रहे हैं। मेरठ मंडल की समीक्षा के बहाने प्रशासन का नट बोल्ट कसेंगे, वहीं कोतवाल धन सिंह गुर्जर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बड़े सियासी मायने होंगे। सीएम योगी रैपिड रेल, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम एवं ट्रांजिट हास्टल के निरीक्षण से विकास का संदेश देने के साथ ही राष्ट्रवाद की धारा को नया प्रवाह देंगे।
भगवा रथ एक बार फिर चुनावी जमीन बनाने निकल पड़ा है। राष्ट्रवाद के पहिए पर दौड़ता यह रथ क्रांतिनगरी मेरठ में रुकेगा। सीएम योगी जहां शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करेंगे, वहीं क्रांतिकारियों की जेलस्थली विक्टोरिया पार्क भी पहुंचकर एतिहासिक पलों में भावनात्मक रंग भरेंगे। चुनाव से पहले जेवर में राजा मिहिर भोज की मूर्ति को लेकर विरोधी दलों ने भाजपा को घेरने का प्रयास करते हुए गुर्जर वोटों में सेंधमारी का व्यूह रचा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।