(AU)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा का दौरा करेंगे। राजनाथ सिंह के चार दिनी दौरे की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। उनके दौरे को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ओर से गत दिनों उत्तराखंड में घुसपैठ करने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। 14,311 फीट की ऊंचाई पर सीमावर्ती बाराहोती इलाके में राजनाथ सिंह इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से मुलाकात भी करेंगे।
डोकलाम में दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के खत्म होने के बाद मोदी सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री का भारत-चीन सीमा पर यह पहला दौरा है। इस दौरान गृहमंत्री साढ़े 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रिमखिम, साढ़े 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित माना और औली इलाकों में स्थित चौकियों पर जाएंगे।