(AU)
डोकलाम विवाद को शांत हुए ज्यादा दिन नहीं हुए कि चीन के सैनिकों ने इस बार अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ कर सड़क बनाने की कोशिश की है। स्थानीय लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर के आखिरी दिनों में चीनी सैनिक करीब 200 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे। वह अपने साथ सड़क बनाने की मशीन लेकर आए थे। हालांकि जब चीनी सैनिक ऊपरी सियांग जिले में बॉर्डर से सटे एक गांव में पहुंचने वाले थे तब उन्हें भारतीय सैनिकों ने रोक दिया।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के सैनिकों में किसी प्रकार की झड़प तो नहीं हुई, हालांकि चीनी सैनिक रोड-कंस्ट्रक्शन का सामान घटनास्थल पर ही छोड़ भागे। पिछले कुछ समय से चीन की ओर से सड़क निर्माण गतिविधि काफी बढ़ गई है। बता दें कि डोकलाम विवाद को खत्म हुए अभी चार महीने ही हुए हैं। डोकलाम एक ट्राई-जंक्शन है, जहाँ भारत, चीन और भूटान की सीमा मिलती है।