(DJ)
चेन्नई से पटना जा रही गंगा कावेरी एक्सप्रेस पर कल देर रात डकैतों का कहर बरपा। सतना से आगे निकलने पर ट्रेन को डकैतों ने पनहाई रेलवे स्टेशन के पास सिगनल अप करके रोका। इसके बाद दो बोगियों में जमकर लूटपाट की। अब पुलिस कॉबिंग कर रही है।
चित्रकूट के मानिकपुर के पास कल देर रात सतना से इलाहाबाद के लिए निकली नॉन स्टॉपेज ट्रेन गंगा-कावेरी एक्सप्रेस को डकैतों ने सिग्नल डाउन कर मानिकपुर इलाहाबाद रेलखंड के पनहाई रेलवे स्टेशन के पास रोक लिया। इसके बाद दो बोगियों में तोडफ़ोड़ कर जमकर लूटपाट की। दर्जनों यात्रियों से लाखों रुपये लूटे हैं। एक दर्जन यात्रियों को मारपीट में चोटें आई हैं। उनको इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है।
ट्रेन देर रात करीब 1:30 बजे पनहाई रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो सिग्नल नहीं मिलने के कारण चालक ने ट्रेन रोक दी। इतने में दो बोगियों में करीब आधा दर्जन डकैत घुस गए। डकैतों ने दो स्लीपर बोगियों के शीशे तोड़ डाले। लूटपाट का विरोध करने वाले यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की।