चार साल में किसी काम के नहीं रहेंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड: नीति आयोग

0

(AU)

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने शनिवार को कहा कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड और एटीएम अगले तीन-चार किसी काम के नहीं रहेंगे क्योंकि लोग अपने मोबाइल फोन से ही वित्तीय लेन-देन करेंगे।
अमिताभ ने कहा कि भारत ऐसा देश है, जहां 72 फीसदी आबादी 32 साल से कम की है। इसलिए भारत अमेरिका और यूरोप की तुलना में आगे रहेगा क्योंकि वहां की आबादी 2040 तक बूढ़ी होने लगेगी। अमिताभ एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के कैंपस में सम्मान के तौर पर डॉक्टरेट की डिग्री ग्रहण करने पहुंचे थे। कांत ने कहा कि भारत दुनिया का एक मात्र देश है, जहां एक अरब बायोमेट्रिक, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट हैं। इसलिए भविष्य में आमूल-चूल बदलाव करने वाला एकमात्र देश होगा। ज्यादातर लेन-देन मोबाइल पर होगा और यह चलन तेजी से बढ़ रहा है।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com