चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

0

(DJ)

उत्तराखंड में चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश जारी रह सकती है।

राज्य में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी और बारिश के आसार बने हुए थे और मंगलवार को मौसम ने करवट बदली। केदारनाथ में सुबह हल्की बर्फबारी शुरू हुई, जो दोपहर तक जारी रही। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री व यमुनोत्री की चोटियों पर सुबह हल्की बर्फबारी हुई। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में आज तीसरे दिन भी आसमान में बदली होने से धूप के दर्शन नहीं हुए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com