गढ़वाल में लगातार हो रही बारिश से लोगों की बढ़ी मुसीबतें

0

(Hindustan)

तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सोमवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली और लिंचौली के बीच मलबा आने से पैदल मार्ग बंद हो गया। दोपहर डेढ़ बजे बाद प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा रोक दी। हालांकि मार्ग में पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया। मार्ग बंद होने से 450 यात्री केदारनाथ में फंसे हुए हैं।

सोमवार को बारिश से केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने से खतरा बना रहा। भीमबली और लिंचौली के बीच 1:30 बजे मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। यहां मार्ग 20 मीटर टूट गया। मार्ग की सूचना पर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा देखते हुए यात्रा रोक दी। इससे पहले सुबह 654 तीर्थयात्री गौरीकुंड से केदारनाथ को रवाना हुए, जबकि 266 यात्री केदारनाथ से गौरीकुंड को रवाना हुए। मार्ग टूटने तक यह यात्री प्रभावित स्थान से आर-पार कर गए थे। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग टूटने से यात्रियों की आवाजाही रोकी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को सुरक्षित ठिकानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है। यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ और पुलिस तैनात है जो हर यात्री की मदद कर रहे हैं। लिंचौली के पास टूटे हुए स्थान को बेहतर बनाने के बाद आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com