(HT)
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सरकार गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को जोड़ने वाले कंडी मार्ग को जल्द ही यातायात के लिए खुलवाएगी। यह मार्ग खुल जाने से देहरादून से रामनगर और हल्द्वानी के सफर में करीब दो घंटे कम लगेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अभी लोगों को यूपी से होकर आवाजाही करनी पड़ती है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के पेंच के सवाल पर सीएम ने कहा कि सब जानकारी में है, सरकार कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेगी।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह, चौहान, धन सिंह, नेगी आदि मौजूद रहे।
88 किमी रह जाएगी कोटद्वार से रामनगर की दूरी
162 किमी है अभी रामनगर से कोटद्वार की दूरी
कंडी मार्ग की स्थिति
रामनगर से खारागेट तक लगभग 12 किमी आम सड़क है। इसके बाद कार्बेट पार्क से यह सड़क गुजरती है, जिसकी लंबाई 15 किमी है। कालागढ़ से पाखरो तक 20 किमी कार्बेट के बफरजोन से निकलने के बाद रोड स्नेह-सिद्धबली (कोटद्वार) पहुंचती है। कोटद्वार से चिल्लरखाल-लालढांग-गैंडीखाता होते हरिद्वार मार्ग पर पहुंचा जा सकता है।