ग्लोबल टेंशन से सोने में उतार-चढ़ाव

0

(DJ)

बीते हफ्ते नॉर्थ कोरिया के छठे न्यूक्लियर टेस्ट के बाद पैदा हुए जियो पॉलिटिकल टेंशन से सोने की कीमतों बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को सोने की कीमतों में 900 रुपए से ज्यादा की तेजी आ गई, वहीं शनिवार को भाव 840 रुपए तक टूट गए। दो दिन में आए इस 1800 रुपए के उतार-चढ़ाव के बाद विशेषज्ञ मान रहे हैं कि मौजूदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समीकरणों के बीच आने वाले दिनों में सोने के भाव और बढ़ सकते हैं। इस तेजी में सोना दिवाली तक 31500 से 32000 रुपए तक के स्तर भी छू सकता है।

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी और दिवाली तक भाव 31500 रुपए के स्तर को पार कर सकते हैं। केडिया के मुताबिक ग्लोबल टेंशन का अभी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है और यह किसी भी समय बढ़ सकती है, ऐसे में तमाम ट्रेडर्स सुरक्षित निवेश के लिए सोने में खरीदारी पसंद करेंगे, जिससे सोने को सहारा मिलेगा। इसके अलावा यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ओर से जारी बॉण्ड बाइंग और अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की कम होती संभावना भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com