ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: नीदरलैंड, जापान, सैन फ्रांसिस्को और सिंगापुर में टीम योगी ने जीता निवेशकों का भरोसा

0

(DJ)

 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में जुटाने और निवेश आकर्षित करने की योगी सरकार की कोशिशों को बड़ी सफलता मिल रही है। शुक्रवार को भी सरकार के मंत्रियों की विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और कारपोरेट जगत की हस्तियों से मुलाकात के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। सिंगापुर की कंपनियों ने करीब 8500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए।

वहीं, नीदरलैंड की कंपनियों ने फूड प्रोसेसिंग, जापान ने मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश को लेकर रुचि दिखाई। इस दौरान कई निवेश प्रस्तावों को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर हुए। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें 20 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। कांफ्रेंस में डिफेंस, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन और अर्बन डेवलपमेंट जैसे सेक्टर में निवेश को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com