ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी यूपी सरकार

0

(AU)

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक वर्ष के भीतर 1.26 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-3) और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की योजना पर काम शुरू करने जा रही है। प्रदेश सरकार अगले वर्ष विश्वस्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करना चाहती है।

औद्योगिक विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निवेशकों ने पहली इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ की 1045 परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एमओयू किए थे। इन एमओयू के क्रियान्वयन के लिए चरणबद्ध तरीके से दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। पहले में में 61 हजार करोड़ की निवेश वाली 81 का, जबकि दूसरे में 65 हजार करोड़ 290 परियोजनाओं का शिलान्यास हो चुका है। इस तरह अब तक 1.26 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। यह एमओयू से जुड़े निवेश राशि के एक चौथाई से ज्यादा है।

इन दो शिलान्यास समारोह से एक वर्ष के भीतर 371 निवेश परियोजनाएं प्रदेश में स्थापित होनी शुरू हुई हैं। प्रदेश के 75 में से करीब 50 से अधिक जिलों में एक या एक से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर, गैस पाइपलाइन से जुड़े प्रोजेक्ट को शामिल करें तो योगी सरकार आने के बाद लगभग 60 जिलों में निवेश से जुड़ी किसी न किसी परियोजना का लाभ पहुंचने का रास्ता साफ हुआ है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com