गोवा में परिकर सरकार ने जीता विश्‍वास मत

0

(AU)

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर विधानसभा में बहुमत साबित करने में सफल रहे। उन्होंने 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में 22 वोट हासिल किए। उधर राहुल गांधी ने एक बार फिर गोवा और मणिपुर में बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। बहुमत परीक्षण के दौरान 22 विधायकों ने पक्ष में और 16 विधायकों ने पर्रिकर के खिलाफ वोट किया। वहीं एक विधायक वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं रहे।

विश्वास मत जीतने के बाद मनोहर परिकर ने कहा कि हमने शुरू में कहा था कि 23 विधायक हमारे साथ हैं, अभी भी 22 ने पक्ष में वोट दिया। स्पीकर भी हमारी तरफ हैं लेकिन वह वोट नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि दिग्विजय का दावा कि उनके पास संख्या है, गलत हैं। शुरुआत से ही उनके पास नंबर नहीं था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com