(ABP News)
यूपी में तीसरे दौर से मुस्लिमों को लेकर बीजेपी के जो आक्रामक रुख दिखाया वो आज गोरखपुर में भी दिखा. अमित शाह का रोड शो मुस्लिम इलाकों की गलियों से होकर गुजरा तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम के नारे लगा दिए. मुस्लिमों को मोदी, अमित शाह के नारे से तो कोई एतराज नहीं हुआ लेकिन जयश्री राम के नारे उन्हें धमकी जैसे लगे.
- ओम माथुर ने कहा है कि बीजेपी में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि यूपी की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है.
- गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो शुरू हो चुका है. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. यह रोड शो टाऊन हॉल से शुरू होकर शास्त्री चौराहे तक जाएगा. इस रोड शो में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ, यूपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
- रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-योगी के नारे लगा रहे हैं. रोड शो में काफी भीड़ है.