(Hindustan)
गोरखनाथ मंदिर(Gorakhnath Temple) में खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में सपा व बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मान-सम्मान बेचकर गठबंधन करना यह उनकी आदत है। प्रदेश में इस बार भी भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और इस गठबंधन का मुंहतोड़ जवाब देगी। यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ के लिए किया गया है। इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा। असामाजिक व असहिष्णुता को बढ़ावा देगा। जातिगत मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए यह गठबंधन किया गया है। जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।