गुरुवार को सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

0

(DJ)

गुरुवार 6 जून को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है, लगातार घट रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें देश के नागरिकों को काफी हद तक राहत दे सकती हैं। आज पेट्रोल की कीमतें 16-15 पैसे तक, वहीं डीजल की कीमतें 37-34 पैसे तक घटी हैं। आइए जानते हैं किस महानगर में दाम कितने कम हुए हैं।

देश में सरकारी तेल विपणन कंपनियां कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव कर रही हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 71.07 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 34 पैसे घटकर 65.22 रुपये प्रति बिक रहा है, बुधवार की तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।

कोलकत्ता में पेट्रोल 16 घटकर 73.31 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 34 घटकर 67.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बुधवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है। मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 76.76 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 37 पैसे सस्ता होकर 68.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। चेन्नई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत 15 पैसे कम होकर 73.84 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल की कीमत 36 पैसे कम होकर 69.00 रुपये प्रति लीटर हो गई है, बीते दिन की तुलना में पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता हुआ है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com