गुरदासपुर से आज पंजाब में चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। मोदी गुरदासपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें शिअद-भाजपा गठबंधन पंथक कार्ड खेलेगा। गुरदासपुर लोकसभा हलका हालांकि भाजपा के खाते में है। लेकिन पाकिस्तान के प्रसिद्ध गुरद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए खोला जाने वाला कॉरिडोर इसी जिले के डेरा बाबा नानक में स्थित है।

कुछ समय पहले ही भारत और पाक सरकारों के बीच करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर समझौता हुआ है। पाकिस्तान ने श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित इस पवित्र स्थान पर रोजाना 500 सिख संगतों को दर्शन कराने का एलान किया है। इस साल श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व है, इसलिए यह कदम सिख संगतों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद से ही यह दुनिया भर में बसे सिखों की सबसे बड़ी मांग थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com